अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मिले थे पैसे, रोने पर ज्यादा पेमेंट की बात भी की गई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: chunkypanday/Instagram

चंकी पांडे ने कपिल शर्मा के शो में गए अपने करियर के कुछ मजेदार किस्से सुनाए थे

Image Source: chunkypanday/Instagram

उन्होंने लोगों को बताया था कि वह किसी भी कार्यक्रम के इनविटेशन को खुशी से एक्सेप्ट कर लेते हैं

Image Source: chunkypanday/Instagram

चाहे वह शादी का निमंत्रण हो या किसी के मुंडन समारोह का

Image Source: chunkypanday/Instagram

उन्होंने बताया कि एक कार्यक्रम के आयोजक ने उन्हें एक इवेंट में जाने के लिए कॉल किया था

Image Source: chunkypanday/Instagram

उस कार्यक्रम में उन्हें सफेद कपड़े पहनने थे और बिना सोचे समझे उन्होंने हां कह दिया था

Image Source: chunkypanday/Instagram

जब वह कार्यक्रम में पहुचे तो सभी लोगों ने सफेद कपड़े पहन रखे थे

Image Source: chunkypanday/Instagram

उन्होंने बताया कि गलती से उन्होंने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हां भर दी थी

Image Source: chunkypanday/Instagram

उन्होंने कहा मैंने जब शव को देखा तब मुझे अहसास हुआ कि मैं अंतिम संस्कार में आ गया हूं

Image Source: chunkypanday/Instagram

उनके आयोजक ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि अगर आप कार्यक्रम के दौरान ज्यादा रोते हैं

Image Source: chunkypanday/Instagram

तो मृतक का परिवार आपको दोगुना पेमेंट कर देगा

Image Source: chunkypanday/Instagram