पति को नहीं मिल रहीं फिल्में, वाइफ करने जा रहीं ओटीटी डेब्यू?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-sunita.ahuja.7583

अपनी पर्सनल लाइफ से सुर्खियों में हैं गोविंदा और सुनीता आहूजा

Image Source: insta-sunita.ahuja.7583

हाल ही में दोनों की तलाक की खबरें सामने आई थीं

फिलहाल इन सब बातों को अफवाह करार दिया जा चुका है

Image Source: insta-sunita.ahuja.7583

अब एक बार फिर सुनीता आहूजा के नाम की चर्चा होने लगी है

Image Source: insta-govindaherono1

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता को नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो में देखा जा सकता है

Image Source: insta-sunita.ahuja.7583

सुनीता को फैबुलस लाइफ vs हॉलीवुड वाइव्स के नेक्स्ट सीजन के लिए अप्रोच किया जा रहा है

Image Source: insta-sunita.ahuja.7583

रिपोर्ट्स में ये भी पता चला है कि सुनीता को कई और प्रोजेक्ट्स के लिए ऑफर दिया गया है

Image Source: insta-sunita.ahuja.7583

बता दें सुनीता अब अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं

Image Source: insta-sunita.ahuja.7583

सुनीता अपनी बेबाकी और अलग अलग इंटरव्यूज के लिए जानी जाती हैं

Image Source: insta-sunita.ahuja.7583