न छावा न कल्कि ये है भारत की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

शोले फिल्म को 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था

Image Source: youtube

इस फिल्में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र हेमा मालिनी जैसे बडे - बडे अभिनेताओं को देखा गया था

Image Source: imdb

शोले फिल्म को सिर्फ 3 करोड़ के बजट में बनाया गया था

Image Source: IMDB

उस वक्त फिल्म के एक टिकट कीमत 2 रुपये थी

Image Source: IMDB

फिल्म के रिलीज होने के बाद करीब 25 करोड़ टिकट बिक गए थे

Image Source: IMDB

उस वक्त शोले ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई की थी

Image Source: IMDB

शोले रिलीज होने के बाद ये भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है

Image Source: IMDB

2024 में शोलों को रीगल सिनेमा मुंबई में री - रिलीज किया गया था और इसका सिर्फ एक ही शो था शाम के 5:30 बजे का

Image Source: IMDB

आज के समय के अनुसार फिल्म के आंकडे 2800 करोड़ के पार पहुंच गए हैं

Image Source: IMDB