51 की उम्र में सिंगल ये हसीना खुद को ऐसे रखती हैं फिजिकली सैटिस्फाइड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @geeta_kapurofficial

कोरियोग्राफर गीता कपूर 51 की उम्र में भी सिंगल हैं

Image Source: @geeta_kapurofficial

गीता से जब पति और शादी से रिलेटेड सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो लिव इन में रह सकती हैं लेकिन शादी नहीं कर सकतीं

Image Source: @geeta_kapurofficial

गीता का कहना है कि मुझे एडजस्टमेंट में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई है

Image Source: @geeta_kapurofficial

गीता ने कहा कि मैं जहां हूं खुश हूं, अपने स्पेस में रहने की मुझे आदत है

Image Source: @geeta_kapurofficial

गीता कहती है कि ऐसा नहीं है कि मैं कभी किसी आदमी के साथ नहीं रही हूं

Image Source: @geeta_kapurofficial

क्या है कि जो आना चाहते हैं वो आ जाते हैं, मेरी जिंदगी में जो रहे वो इंडस्ट्री का पार्ट नहीं थे

Image Source: @geeta_kapurofficial

गीता ने कहा कि शादी दो चीजों के लिए की जाती है

Image Source: @geeta_kapurofficial

गीता कहती हैं एक तो फिजिकली इंटीमेसी होती है और दूसरी स्टेबिलिटी

Image Source: @geeta_kapurofficial

गीता ने कहा कि दोनों तरह से मैं सैटिस्फाइड हूं

Image Source: @geeta_kapurofficial