इस एक्ट्रेस की वजह से गोविंदा ने तोड़ दी थी सुनीता से सगाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-govinda_herono1

गोविंदा और सुनीता आहूजा का नाम इन दिनों सुर्खियों में है

Image Source: insta-govinda_herono1

शादी के 37 साल बाद दोनों के तलाक की अफवाहें आ रही हैं

Image Source: insta-govinda_herono1

एक्टर ने अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है

Image Source: insta-govinda_herono1

गोविंदा ने कहा सब बिजनेस से जुड़ी बातें हैं, मैं अपनी फिल्म के लिए काम कर रहा हूं

Image Source: insta-govinda_herono1

आपको बताते हैं कि किस लड़की की वजह से गोविंदा ने सुनीता से सगाई तोड़ दी थी

Image Source: insta-govinda_herono1

साल 1990 में गोविंदा ने स्टारडस्ट से बात करते हुए नीलम कोठारी के लिए अपने दिल में प्यार जताया था

Image Source: insta-govinda_herono1

गोविंदा ने कहा था वे ऐसी है कि कोई भी दिल दे बैठेगा मैं भी उन्हें पसंद करने लगा हूं

Image Source: insta-govinda_herono1

आगे कहा मैंने सुनीता से मुझे छोड़ने को कह दिया था और सगाई भी तोड़ दी थी

Image Source: insta-govinda_herono1

अगर सुनीता पांच दिन मुझे फोन नहीं करती तो मैं नीलम से शादी कर लेता

Image Source: insta-govinda_herono1