पिता चंकी पांडे की किन आदतों से परेशान हुईं अनन्या पांडे?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ananyapanday

बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे ने हाल ही वोग के साथ बातचीत में अपने पिता चंकी पांडे की आदतों के बारे में बताया

Image Source: @ananyapanday

उन्होंने बताया है कि वह अपने पिता की किन आदतों से परेशान हैं

Image Source: @ananyapanday

एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने पिता की आदतों से परेशान होकर उन्हें इंस्टाग्राम डिलीट करने की एडवाइस दी थी

Image Source: @ananyapanday

अनन्या पांडे को अपने पिता चंकी का ड्रेसिंग सेंस पसंद नहीं है फिर भी उनसे कपड़े उधार लेती हैं

Image Source: @ananyapanday

उन्होंने कहा बेशक पापा का फैशन सेंस अजीब लगता है लेकिन फिर भी मैं कपड़े उधार ले लेती हूं

Image Source: @ananyapanday

आगे बताया कि कभी-कभी स्क्रिप्ट चुनने में हमारी बहस हो जाती है

Image Source: @ananyapanday

मुझे बहुत अच्छा लगता है कि मेरे पिता मुझे मेरे हिस्से की मिस्टेक्स करने देते हैं

Image Source: @ananyapanday

बता दें कि इससे पहले अनन्या ने अपने पुराने इंटरव्यू में भी चंकी पांडे का जिक्र किया था

Image Source: @ananyapanday

कि वह कई बार सोशल मीडिया पर कुछ भी बिना पढ़े लाइक कर देते हैं ऐसी हरकतें एक्ट्रेस के लिए मुसीबत बन जाती हैं

Image Source: @ananyapanday