तो इसलिए आमिर खान के प्यार में पागल हो गई गौरी, खुद बताई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी लव लाइफ के कारण लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं

Image Source: @aamirkhanproduction

गौरी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने आमिर को ही क्यों चुना

Image Source: @gauri_spratt

आमिर के प्री बर्थडे मीट गौरी ने मीडिया से कहा मैं ऐसे व्यक्ति चाहती थी जो काइंड और जेन्टल हो

Image Source: imdb

तब आमिर ने कहा और इन सब के बाद तुम्हें मैं मिल गया

Image Source: imdb

आमिर ने ये भी बताया कि गौरी ने उनकी ज्यादातर फिल्में नहीं देखी हैं

Image Source: imdb

गौरी ने कहा कि सालों पहले उन्होंने दिल चाहता है और लगान देखी थी

Image Source: imdb

फिर आमिर ने बताया कि गौरी मुझे एक सुपरस्टार नहीं बल्कि एक पार्टनर के तौर पर देखती है

Image Source: imdb

साथ ही आमिर ने कहा मैं चाहता हूं कि वो तारे जमीन पर देखें

Image Source: imdb

बता दें कि आमिर ने अपने बर्थ डे के एक दिन पहले अपने रिलेशनशिप को रिवील किया था

Image Source: imdb