ड्वेन जॉनसन पांचवीं बार सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

फोर्ब्स की इस लिस्ट में द रॉक यानी ड्वेन जॉनसन ने सबसे पहला स्थान हासिल किया है

Image Source: therock

ड्वेन जॉनसन की लगभग 88 मिलन डॉलर नेटवर्थ है

Image Source: therock

2016 से लेकर 2021तक ड्वेन ने टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाई रखी थी

Image Source: therock

ड्वेन पहली बार 2016 में 64.5 मिलियन डॉलर के साथ शामिल हुए थे

Image Source: therock

ड्वेन जॉनसन पांचवीं बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं

Image Source: therock

अभिनेता ने पिछले साल फिल्मों से भी बहुत कमाई कर ली थी

Image Source: therock

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रयान रेनॉल्ड्स है जिनकी नेटवर्थ 85 मिलियन डॉलर है

Image Source: vancityreynolds

केविन कोर्ट के पास 81 मिलियन डॉलर की संपत्ति है

Image Source: kevinbcourt

जेरी सीनफील्ड की कमाई लगभग 60 मिलियन डॉलर हो जाती है

Image Source: jerryseinfeld