दो बार एक्ट्रेस ने झेली गंदी डिमांड, अब छलका दर्द?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @@fatimasanashaikh

फातिमा सना शेख बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं

Image Source: @@fatimasanashaikh

फातिमा को उनके बेबाक बयान के लिए जाना जाता है

Image Source: @@fatimasanashaikh

हाल ही में फातिमा ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है

Image Source: @@fatimasanashaikh

फातिमा ने कहा कि उन्हें डायरेक्टर ने कहा था कि तुम तो कुछ भी करने को तैयार रहोगी, है ना?

Image Source: @@fatimasanashaikh

एक्ट्रेस ने कहा कि हां मैं इस रोल के लिए पूरा मेहनत करूंगी और जो करना होगा करूंगी

Image Source: @@fatimasanashaikh

फातिमा ने कहा कि ये बात यहीं नहीं रुकी, एक्ट्रेस ने बार-बार प्रोफेशनल तरीके से जवाब दिया

Image Source: @@fatimasanashaikh

तो उस इंसान ने फातिमा को ताना मारते हुए कहा कि वो जानबूझकर बेवकूफ बनने का नाटक कर ही हैं

Image Source: @@fatimasanashaikh

फातिमा ने कहा कि एक बार वो हैदराबाद में थीं बंद कमरें में डायरेक्टर ने कहा था कि आपको लोगों से मिलना होगा

Image Source: @@fatimasanashaikh

हालांकि, साफ तौर पर नहीं कहा गया था लेकिन इशारा बेहद साफ था कि वो कुछ मांग रहा है

Image Source: @@fatimasanashaikh