ईशा देओल ने जब अमृता राव को जड़ दिया था थप्पड़

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/eshadeol

साल 2005 में फिल्म 'प्यारे मोहन' की शूटिंग के दौरान ईशा देओल और अमृता राव के बीच विवाद हो गया था

Image Source: insta/eshadeol

शूटिंग के बीच ईशा देओल ने अमृता राव को गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया था

Image Source: insta/eshadeol

अमृता राव ने ईशा के खिलाफ निर्देशक इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था

Image Source: insta/eshadeol

ईशा ने कहा कि उन्होंने अपने आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए अमृता को थप्पड़ मारा था

Image Source: insta/eshadeol

ईशा ने साफ कहा कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है

Image Source: insta/eshadeol

घटना के कुछ समय बाद अमृता राव ने ईशा से आकर माफी मांगी

Image Source: insta/eshadeol

माफी को ईशा ने खुले दिल से स्वीकार कर लिया

Image Source: insta/eshadeol

माफी स्वीकार होने के बाद दोनों अभिनेत्रियों के बीच का तनाव खत्म हो गया था

Image Source: insta/eshadeol

ईशा ने इंटरव्यू में बताया कि अब उनके और अमृता के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और सबकुछ ठीक है

Image Source: insta/eshadeol