'अंदाज अपना अपना’ के सेट पर करिश्मा ने रवीना टंडन की करवाई जासूसी, फिर मचा बवाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: officialraveenatandon/Instagram

बॉलीवुड की 90 के दशक की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' ने काफी धमाल मचाया था

Image Source: therealkarismakapoor

ये फिल्म 4 नवंबर 1994 में रिलीज हुई थी

Image Source: IMDb

जितनी ये फिल्म सुपरहिट थी उतनी ही इस फिल्म के किस्से भी मशहूर है

Image Source: IMDb

दरअसल हाल ही में फिल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइनर एशले रिबेलो ने एक खुलासा किया है

Image Source: IMDb

एक इंटरव्यू में एशले ने बताया, कि करिश्मा कपूर रवीना टंडन की जासूसी करवाया करती थीं

Image Source: IMDb

जी हां, करिश्मा ये जानना चाहती थीं, कि रवीना सेट पर क्या पहन रही हैं

Image Source: IMDb

खासकर जब रवीना ने नाइट गाउन पहन सबका ध्यान खींच लिया था

Image Source: IMDb

एशले ने आगे बताया कि उन्होंने रवीना के लिए गाने 'ये रात और ये दूरी' में खास नाइट गाउन डिजाइन किए थे

Image Source: officialraveenatandon

ये आउटफिट्स इतने शानदार थे, कि सेट पर हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी थी

Image Source: officialraveenatandon

करिश्मा तक यह खबर पहुंच गई, और उन्होंने कुछ लोगों को रवीना के कपड़ों पर नजर रखने के लिए भेज दिया

Image Source: therealkarismakapoor

बाद में करिश्मा की तरफ से एशले को एक मैसेज भी आया, वो भी रवीना जैसे डिजाइनर कपड़े चाहती थीं

Image Source: officialraveenatandon