श्रीदेवी ने हॉलीवुड से लेकर इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कर दिया था रिजेक्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-sridevi.kapoor

श्रीदेवी ने अपनी खूबसूरती से दुनियाभर में खूब शोहरत हासिल की थी

Image Source: insta-sridevi.kapoor

श्रीदेवी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की थीं

Image Source: insta-sridevi.kapoor

लेकिन श्रीदेवी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को करने से इंकार भी कर दिया था

Image Source: IMDb

एक्ट्रेस ने 1992 की सुपरहिट फिल्म बेटा को रिजेक्ट किया था बाद में इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को लिया गया था

Image Source: insta-sridevi.kapoor

उन्होंने शाहरुख की फिल्म बाजीगर को भी माना कर दिया था उसके बाद काजोल और शिल्पा को कास्ट किया गया था

Image Source: insta-sridevi.kapoor

वहीं फिल्म डर के लिए भी श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था

Image Source: insta-sridevi.kapoor/IMDb

श्रीदेवी ने फिल्म दिल तो पागल है, बागबान जैसी फिल्मों को भी रिजेक्ट कर दिया था

Image Source: IMDb

एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्म बाहुबली में राजमाता शिवगामी देवी के किरदार को भी ठुकरा दिया था

Image Source: IMDb

बता दें श्रीदेवी को हॉलीवुड फिल्म जुरासिक पार्क के लिए भी ऑफर आया था जिसे उन्होंने नहीं ठुकरा दिया था

Image Source: insta-sridevi.kapoor