ब्रेकअप के बाद अब इस फिल्म में साथ दिखेंगे एजाज खान और पवित्रा पूनिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/eijazkhan/pavitrapunia

एजाज खान और पवित्रा पूनिया के ब्रेकअप को एक साल से ज्यादा होने वाला है

Image Source: insta/pavitrapunia

अब ब्रेकअप के बाद दोनों एक साथ फिल्म नफ्स में नजर आएंगे

Image Source: insta/eijazkhan

ये एक शॉर्ट फिल्म है जिसे एक्ट्रेस दलजीत कौर ने प्रोड्यूस किया है

Image Source: insta/dalljiet kaur

इस फिल्म को तीन साल पहले शूट किया गया था

Image Source: insta/pavitrapunia

तब पवित्रा और एजाज बिग बॉस 14 से बाहर आए ही थे

Image Source: insta/dalljiet kaur

शूटिंग के वक्त दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री थी

Image Source: insta/eijazkhan

हालांकि दोनों ने 2023 में अपने रिश्ते को खत्म कर दिया था

Image Source: insta/pavitrapunia

वहीं ब्रेकअप के बावजूद स्क्रीन शेयर करने को लेकर दलजीत कौर ने रिएक्ट किया है

Image Source: insta/pavitrapunia

उन्होंने कहा कि दोनों पेशेवर कलाकार हैं और फिल्म पर उनके ब्रेकअप का असर नहीं पड़ेगा

Image Source: insta/eijazkhan