अथिया शेट्टी-केएल राहुल ने किया बेटी का नामकरण, जानें क्या रखा नाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/klrahul

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 24 मार्च 2025 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था

Image Source: insta/klrahul

अथिया ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसके नाम का खुलासा केएल राहुल ने अपने बर्थडे पर किया है

Image Source: insta/klrahul

कपल ने अपनी बेटी का नाम इवारा विपुला राहुल रखा है

Image Source: insta/klrahul

उन्होंने इवारा का मतलब 'भगवान का उपहार' बताया है

Image Source: insta/klrahul

वहीं विपुला अथिया की नानी का नाम रहा है

Image Source: insta/klrahul

कपल ने इंस्टाग्राम पर बेटी की पहली झलक शेयर की है जिसमें वे क्रिकेटर के कंधे पर सोई दिख रही हैं

Image Source: insta/klrahul

फोटो के साथ राहुल ने कैप्शन में लिखा- 'हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, इवारा. भगवान का गिफ्ट'

Image Source: insta/klrahul

कपल की बेटी का नाम सुनते हीं सेलेब्स भी पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं

Image Source: insta/klrahul

अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा और मावरा होकेन जैसे सेलेब्स ने पोस्ट पर कमेंट किया है

Image Source: insta/klrahul