कौन थे सी. शंकरन नायर? केसरी चैप्टर 2 में इनका रोल निभाकर अक्षय ने सबको रुला दिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: akshaykumar

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 आज यानि 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हो चुकी है

Image Source: dharmamovies

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है

Image Source: akshaykumar

और उन्हें इस किरदार को बखूबी निभाने के लिए खूब तारीफ मिल रही हैं

Image Source: akshaykumar

सी शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को लेकर अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई थी

Image Source: akshaykumar

वो ब्रिटिश सरकार के समय हाई कोर्ट के जज और वायसरॉय की काउंसिल के मेंबर भी रहे हैं

Image Source: imdb

उन्होंने ब्रिटिश सरकार की कई नीतियों का खुलकर विरोध किया था

Image Source: dharmamovies

इसके लिए उन्होंने ,गिल्ट मेन ऑफ इंडिया नाम से बुक भी लिखी थी

Image Source: dharmamovies

जिसमें उन्होंने ब्रिटिशों के अत्याचारों का खुलासा किया था

Image Source: dharmamovies

उन्होंने जलियांवाला कांड के बाद गुस्से से वायसरॉय की काउंसिल से इस्तीफा भी दे दिया था

Image Source: dharmamovies

वो भारत के बेहतरीन वकीलों में से एक माने जाते थे

Image Source: dharmamovies