14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना काफी दहला देने वाली थी

हालांकि भाईजान के घर फायरिंग करने वाले आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर के भाई अरबाज खान से इस घटना से जुड़ा एक सवाल पूछा गया

सवाल किया गया कि क्या इस घटना के बाद भाईजान और उनके पिता गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ देंगे

अरबाज ने जवाब दिया अगर ठिकाना बदलने से खतरा टल जाता तो सभी ऐसा ही करते

एक्टर का कहना है घर बदलने से अच्छा है हम सावधानी बरते

अरबाज का कहना है उनके भाई और पिता सलीम वहां कई सालों से रह रहे हैं

किसी ने उन्हें घर बदलने की धमकी नहीं दी अगर ऐसा होता तो वह लोग घर बदलने के बारे में एक बार सोचते

अरबाज का कहना है घर बदलने से अच्छा इस चीज का ध्यान रखें किस मामले में सरकार क्या मदद कर सकती है

एक्टर ने कहा जितना हो सके डेली लाइफ में सावधानी बरते और नॉर्मल रहने की कोशिश करें