दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से खूब मशहूर हुईं

एक्ट्रेस हिट शो के बाद गायब हो गईं

सनाया ईरानी ने इस प्यार को क्या नाम दूं में खुशी का किरदार निभाया

इसके बाद टीवी की दुनिया से गायब हो गईं

प्रीति अमीन लापतागंज और कसम से जैसे टीवी शो का हिस्सा रहीं

मोहिना कुमारी सिंह ने यह रिश्ता क्या कहलाता है,दिल दोस्ती डांस जैसे कई शोज में काम कर चुकीं है

रुचा हसब्नीस ने सीरीयल साथ निभाना साथिया में राशि का किरदार निभाया था

अनुप्रिया कपूर को विभा के किरदार से खास पहचान मिली है

अनुप्रिया कपूर ने तेरे लिए की तानी और भाग्यलक्ष्मी सीरियल में काम किया है

अनुप्रिया ने सीरियल के अलावा फिल्मों में भी काम किया है