90 के दशक में इन सितारों ने अपने चार्म और एक्टिंग से ऑडियंस को अपना फैन बनाया था

इस दौरान सेलेब्स अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट भी करते थे

इसी बीच सोशल मीडिया पर इन एक्टर्स की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं

इन तस्वीरों में ये एक्टर्स अतरंगी फोटोशूट करवाते नजर आए

पहली तस्वीर संजू बाबा और मिस यूनिवर्स की है

फोटो में संजय दत्त ने सुष्मिता सेन का बैक पकड़ा है ऐसा लग रहा है दोनों गुस्से में हैं

वायरल फोटो में सलमान खान का शॉर्ट्स और टी–शर्ट में अतरंगी अंदाज नजर आ रहा है

आमिर खान और जूही चावला की यह तस्वीर देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

इस फोटो में भाईजान ने व्हाइट शॉर्ट्स और गंजी पहन कर कमर पर हाथ रख कर पोज किया है

आमिर खान और जूही चावला की यह तस्वीर रोमांटिक के साथ काफी फनी भी है