न्यूली वेड कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट कपल गोल के स्टैंडर्ड सेट कर रहे हैं

एक तरफ कृति ने अपनी दिवगंत सासू को अलग तरह से श्रद्धांजलि अर्पित कर बनी आदर्श बहू

तो वहीं पुलकित सम्राट भी खुद को ग्रीन फ्लैग साबित करने में लग गए

एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने पति की पहली रसोई की तस्वीरें शेयर की

पुलकित सम्राट ने अपनी पत्नी के लिए पहली रसोई में हलवा बनाकर ट्रेंड सेट किया

इसे देखकर अदाकारा काफी इमोशनल हो गई और एक्टर की काफी फोटोज शेयर किए

कृति ने कैप्शन में पुलकित को ग्रीन फ्लैग और अपने लाइफ की बेस्ट चीज कही

पहली रसोई के रस्म पर पुलकित का कहना है यह जिम्मेदारी दोनों की है

पुलकित और कृति ने 15 मार्च को सात फेरे लिए थे

दोनों ही कलाकार शादी के बाद बाकी कपल्स के लिए न्यू ट्रेंड सेट कर रहे हैं