टीना का बड़ा खुलासा- मेरे जन्म के वक्त पिता गोविंदा मां के संग नहीं थे?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tina.ahuja

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने हालिया इंटरव्यू में करियर, पिता और बचपन को लेकर बातचीत की

Image Source: @tina.ahuja

उन्होंने बताया कि जब वह पैदा हुईं तो पिता गोविंदा मां सुनीता के पास नहीं थे

Image Source: @tina.ahuja

जब वह बड़ी हो रही थीं तो भी पिता काफी बिजी थे और वह उनके साथ मुश्किल से हो पाते थे

Image Source: @tina.ahuja

टीना आहूजा ने कहा, 'लोगों को ये नहीं पता है, मेरे डैड तो बहुत रेयर ही मेरे स्कूल आए

Image Source: @tina.ahuja

जब मैं स्कूल में थी तो मेरे पिता मेरे आसपास भी नहीं थे, वो तो मेरी मां थीं जो सब देख रही थीं

Image Source: @tina.ahuja

90 का दशक वो दौर था जब गोविंदा डायरेक्टर और फैंस की फर्स्ट चॉइस बने हुए थे

Image Source: @tina.ahuja

वह साल में बैक टू बैक फिल्में करते तो एक दिन में कई शिफ्ट्स में भी काम करते

Image Source: @tina.ahuja

कभी वह हैदराबाद होते तो कभी स्विट्जरलैंड

Image Source: @tina.ahuja

मुझे बहुत अच्छा लगता है पिता का साथ काम करना, लोग भी तब मुझे ज्यादा अटेंशन और प्यार देते हैं

Image Source: @tina.ahuja