एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए विक्की-कैटरीना, फैंस ने कहा- क्यूट जोड़ी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @manavmanglani

कैटरीना कैफ हाल ही में पति विक्की संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं

Image Source: @manavmanglani

दोनों का सिंपल और गॉर्जियस लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है

Image Source: @manavmanglani

कैटरीना कैफ स्टाइलिश पिंक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

Image Source: @manavmanglani

उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ कैटरीना कैफ ने अपने लुक को पूरा किया

Image Source: @manavmanglani

वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल ग्रे डेनिम शर्ट और जींस के साथ कैप लगाए नजर आए

Image Source: @manavmanglani

दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है

Image Source: @manavmanglani

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस जोड़ी को नजर ना लगे

Image Source: @manavmanglani

वहीं दूसरे ने लिखा, 'एक साथ विक्की और कैटरीना बहुत अच्छे लगते हैं

Image Source: @manavmanglani

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ लोगों को इम्प्रेस करने से भी कभी पीछे नहीं रहते हैं

Image Source: @manavmanglani