सायरा के होते हुए क्यों की थी दिलीप कुमार ने दूसरी शादी? दिलीप कुमार ने 44 साल की उम्र में 22 साल की सायरा से शादी की थी शादी के 16 साल बाद दिलीप ने दूसरी शादी भी कर ली थी सायरा को पति दिलीप की दूसरी शादी की खबर अखबार से मिली थी जिसे पढ़कर वे पूरी तरह से टूट गई थीं दिलीप ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इसे अपनी सबसे बड़ी गलती बताया है उन्होंने कहा कि वे खुद को इसके लिए कभी भी माफ़ नहीं कर पाएंगे दिलीप दूसरी पत्नी अस्मा रेहमान से हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिले थे फैन-सेलिब्रिटी वाली ये मुलाकात कब प्यार में बदल गई, उन्हें पता नहीं चला दिलीप के मुताबिक अस्मा का इस तरह मिलना, बार बार उनके रस्ते में आना, कोई बड़ी साजिश थी उन्होंने दावा किया कि अस्मा से उनकी मुलाकात सायरा और उनके रिश्ते को तुड़वाने के लिए थी जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने सायरा ने अस्मा को तलाक देने का टाइम माँगा