जब इस एक्ट्रेस संग हेमा मालिनी ने दिया इंटीमेट सीन, मचा था बवाल यहां बात फिल्म रजिया सुल्तान की कर रहे हैं जो 1983 में आई थी फिल्म रजिया सुल्तान की कहानी हेमा मालिनी को सेंट्रल में रखकर बनाई गई हेमा मालिनी ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन सफल न हो सकी वहीं इस फिल्म में परवीन बॉबी का भी खास किरदार था दरअसल, इसमें परवीन बॉबी और हेमा मालिनी के बीच कुछ एडल्ट सीन दिखाए गए थे उस दौर में ऐसे सीन दो लड़कियों के बीच दिखाना काफी हैरानी वाला था फिल्म के डायरेक्टर कमल अमरोही के ऊपर ढेरों सवाल भी उठे थे इस सीन के अलावा फिल्म में इतने उर्दू डायलॉग थे जो कि लोगों की समझ के बाहर थे इसमें धर्मेंद्र भी लीड रोल में थे लेकिन फिल्म ने सुर्खियां उस सीन से बटोरी थी फिल्म रजिया सुल्तान 6 से 7 करोड़ में बनी जो बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी