बॉलीवुड ही नहीं धर्मेंद्र हॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम? धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं उन्होंने अपने जमाने में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जवानी के दिनों में धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी थी शालीमार को हिंदी सिनेमा के अलावा हॉलीवुड में भी बनाया गया था फिल्म का टाइटल रेडर्स ऑफ द सेक्रेड स्टोन रिलीज किया गया है हॉलीवुड में भी रिलीज होने के नाते इसे धर्मेंद्र की डेब्यू इंग्लिश फिल्म के तौर पर भी जाना जाता है हिंदी सिनेमा में ये एक फ्लॉप फिल्म रही जबकि हॉलीवुड में इसने सफलता हासिल की इस मूवी में धर्मेंद्र के अलावा जीनत अमान, प्रेम नाथ, ओपी रहलान और शम्मी कपूर जैसे इंडियन सेलेब्स भी है