हिंदू मां और क्रिश्चियन पिता की बेटी है ये हसीना, फिर क्यों लगाती हैं मुस्लिम सरनेम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @diamirzaofficial

दीया मिर्जा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं

Image Source: @diamirzaofficial

दीया के पिता ईसाई थे और मां हिंदू ऐसे में वो मुस्लिम सरनेम क्यों लगाती हैं

Image Source: @diamirzaofficial

दीया जब 4 साल की थीं तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, जब वो 9 साल की थीं तब उनके पिता की डेथ हो गई

Image Source: @diamirzaofficial

दीया मिर्जा ने खुलासा कि उनके सौतेले पिता अहमद मिर्जा ने बहुत अच्छे से रखा था

Image Source: @diamirzaofficial

दीया कहती हैं हमारे बीच एक खूबसूरत रिश्ता था जिसकी शुरुआत दोस्ती से हुई थी

Image Source: @diamirzaofficial

फिर मैं जैसे-जासे बड़ी हुई तो एहसास हुआ कि मैंने जिंदगी के कई साल उनके साथ बिताए हैं

Image Source: @diamirzaofficial

पिता की तरह वो और करीब हो गए, यही वजह है कि जब मैंने मिस इंडिया में हिस्सा लिया तो मैंने उनका सरनेम अपना लिया

Image Source: @diamirzaofficial

दीया महज 23 साल की थीं तब उनके सौतेले पिता अहमद मिर्जा की मौत हो गई

Image Source: @diamirzaofficial

दीया ने कहा मैंने एक ही जिंदगी में दो पिता खो दिए, ये बहुत कठिन समय था

Image Source: @diamirzaofficial