दिग्गज एक्ट्रेस छोड़ने वाली हैं इंडस्ट्री, खुद कही ये बात!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

एक्ट्रेस सीमा पाहवा ने फैंस को एक बैड न्यूज दी है

Image Source: insta-seemabhargavapahwa

बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को अलविदा कहने की बात कही है

Image Source: insta-seemabhargavapahwa

उन्होंने कहा लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हैं, लेकिन अब तक एक भी फिल्म में लीड रोल नहीं मिला

Image Source: insta-seemabhargavapahwa

सीमा ने कहा कि जब बार-बार तारीफ मिलती है लेकिन मौका नहीं, तो मन में सवाल पैदा होते हैं

Image Source: insta-seemabhargavapahwa

कि शायद मैं उस लायक नहीं हू जो फिल्मों में लीड रोल मिले

Image Source: insta-seemabhargavapahwa

इसके अलावा सीमा ने कहा अब वो इस पड़ाव पर हैं जहां इंडस्ट्री को नमस्ते कहने का वक्त है

Image Source: insta-seemabhargavapahwa

उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर कहा आज यहां व्यापार ने क्रिएटिविटी को मात दे दी है

Image Source: insta-seemabhargavapahwa

सीमा ने आगे कहा उन्हें आज पुराना कहकर नजर अंदाज किया जा रहा है

Image Source: insta-seemabhargavapahwa

बता दें सीमा पाहवा जल्द ही राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ में नजर आने वाली हैं

Image Source: IMDb