ज्वेल थीफ की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान को क्यों होने लगी थी खुद से नफरत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/houseofpataudi

सैफ की नई फिल्म का नाम ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है

Image Source: IMDb

शूटिंग का पहला दिन रात 1 बजे शुरू हुआ और सुबह 5 बजे तक चला था

Image Source: IMDb

पहले दिन सैफ को खुद से नफरत महसूस हुई, क्योंकि उन्हें लगा कि वे अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए थे

Image Source: IMDb

उन्होंने बताया कि शूटिंग के पहले दिन अक्सर वे नर्वस, थके हुए और खोये हुए महसूस करते हैं

Image Source: IMDb

सैफ अली खान की इस फिल्म में जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता जैसे कलाकार भी हैं

Image Source: IMDb

शूटिंग के दौरान सैफ का सामना एक रोटवीलर डॉग से हुआ, जो उन्हें काफी बड़ा और खतरनाक लगा

Image Source: IMDb

डॉग के साथ खेलते समय एक बार सैफ ने उसे हल्का धक्का दिया, जिससे वह गुस्से में गुर्राया

Image Source: insta/houseofpataudi

कुत्ते के मालिक ने बताया कि डॉग को खींचना नहीं चाहिए, वरना वह गुस्सा हो जाता है

Image Source: insta/houseofpataudi

सैफ ने माना कि उन्हें किसी भी फिल्म में सहज महसूस करने में थोड़ा समय लगता है

Image Source: insta/houseofpataudi