प्रेग्नेंसी में दीया मिर्जा को हुई थी ये खतरनाक बीमारी,मां-बच्चे की जा सकती थी जान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @diamirzaofficial

दीया मिर्जा ने बताया था कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान मौत के मुंह से बाल-बाल बची थीं

Image Source: @diamirzaofficial

दीया ने बताया कि प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने में उन्हें अपेन्डेक्टोमी (एपेंडिक्स हटाने की सर्जरी) करवानी पड़ी थी

Image Source: @diamirzaofficial

दीया को इस सर्जरी के बाद एक्यूट बैक्टिरियल इंफेक्शन की वजह से बार-बार अस्पताल आना पड़ा

Image Source: @diamirzaofficial

दीया के प्लेसेंटा से खून बहने लगास था, गायनेकोलॉजिस्ट ने उनकी जान बचाई

Image Source: @diamirzaofficial

दीया ने कहा कि डॉक्टरों की मदद से इमरजेंसी में सी-सेक्शन के सहारे मेरा बच्चा सुरक्षित पैदा हुआ

Image Source: @diamirzaofficial

बता दें 2021 में 15 फरवरी को दीया ने वैभव रेखी संग दूसरी शादी की थी

Image Source: @diamirzaofficial

शादी के वक्त दीया प्रेग्नेंट थीं

Image Source: @diamirzaofficial

उसके बाद 1 अप्रैल को दीया ने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस से शेयर की थी

Image Source: @diamirzaofficial

फिलहाल दीया अपनी मैरिड लाइफ और मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं

Image Source: @diamirzaofficial