शाहिद और करीना के लिए नहीं इस एक्टर के लिए लिखी गई थी जब वी मेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

इम्तियाज अली ने लैला मजनू, लव आज कल जैसी रोमांटिक फिल्में बॉलीवुड को दी हैं

Image Source: IMDb

उनकी फिल्मों की स्टोरी अलहदा और गजब होती है

Image Source: IMDb

इनमें से फिल्म जब वी मेट भी शामिल है

Image Source: IMDb

जिसमें करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को ऑडियन्स ने खूब पसंद किया

Image Source: IMDb

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म पहले बॉबी देओल को ऑफर हुई थी

Image Source: INSTA/iambobbydeol

हाल में हुए इंस्टेंट बॉलीवुड में उनके इंटरव्यू के दैरान एक्टर ने इस पर बात की

Image Source: INSTA/instantbollywood

पूछने पर उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट अधूरी थी

Image Source: INSTA/iambobbydeol

मैनें उस वक्त बहुत अच्छे दोस्त इम्तियाज को बोला कि इसे पूरा कर मैं ये फिल्म करूंगा

Image Source: IMDb

एक्टर ने एक्ट्रेस करीना को फिल्म के लिए अप्रोच किया पर उस टाइम उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था

Image Source: IMDb

एक्टर ने कहा - जिस प्रोड्यूसर को इम्तियाज के लिए मना लिया उसी ने मुझे फिल्म से निकाल दिया

Image Source: INSTA/iambobbydeol