रेखा को लंच पर बुलाकर जया बच्चन ने कही थी ये बड़ी बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

एक जमाना था जब अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी खूब चर्चित हुई थी

Image Source: @legendaryrekha

फिल्मों के सेट पर बार-बार मिलने से दोनों के बीच रिश्ता गहरा हो गया था

Image Source: imdb

बता दे कि दोनों ने अपने अफेयर की बात कभी भी लोगों के सामने नहीं की

Image Source: imdb

हाल ही में एक इंटरव्यू में हनीफ जवेरी ने जया और अमिताभ बच्चन के रिश्ते पर बात की

Image Source: imdb

हनीफ जवेरी ने मेरी सहेली पॉडकास्ट में बताया कि रेखा और अमिताभ का रिश्ता फिल्म दो अनजाने की सेट पर गहरा हुआ

Image Source: youtube grab

वह दोनों करीब आए थे लेकिन मुझे नहीं पता कैसे इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया

Image Source: youtube grab

उन्होंने बताया कि फिर जया ने अमिताभ को वापस पाने के लिए रेखा के लिए अपने घर शानदार लंच रखा

Image Source: imdb

खाना खाने के बाद जब जाने का समय आया तब जया रेखा से बोलीं कि अमिताभ मेरे हैं वो मेरे थे और मेरे ही रहेंगे

Image Source: imdb

जया की यह बात सुनकर रेखा ने भी अपने कदम पीछे कर लिए लेकिन प्रेम की कहानी आज भी मशहूर है

Image Source: youtube grab