आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता? बहन नेहा कक्कड़ के सपोर्ट में उतरे टोनी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tonykakkar

सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद वो विवादों घेरे में आईं

Image Source: @nehakakkar

सिंगर अपने कॉन्सर्ट के लिए तीन घंटे देर से पहुंची, जिसके बाद ऑडियंस काफी नाराज थी

Image Source: @nehakakkar

अब उनके भाई टोनी कक्कड़ ने इस सारे मामले का खुलासा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है

Image Source: @nehakakkar

पोस्ट में टोनी ने लिखा- मान लीजिए मैं आपको मेरे शहर में किसी इवेंट के लिए बुलाता हूं

Image Source: tonykakkar

और सारी जिम्मेदारी लेता हूं जैसे होटल, कार, एयरपोर्ट, पिकअप और टिकट की बुकिंग

Image Source: tonykakkar

अब जब आप वहां पहुंचते हैं तो आपको पता चलता है कि कुछ भी बुक नहीं किया गया है

Image Source: @tonykakkar

न एयरपोर्ट पर कार न होटल की बुकिंग और न ही टिकट, ऐसे में दोषी कौन होगा?

Image Source: @tonykakkar

टोनी ने मेलबर्न शो में नेहा को वापस जानें वाले वीडियों पर तंज कसते हुए

Image Source: @tonykakkar

एक और पोस्ट किया और लिखा आर्टिस्ट मर्यादा में रहे, और जनता?

Image Source: @tonykakkar