शाहरुख खान को देख ठंडे पड़ जाते हैं इस एक्ट्रेस के हाथ-पैर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsrk

शाहरुख खान जिस भी फिल्म में होते हैं वो फिल्म सुपरहिट हो जाती है

Image Source: iamsrk

कॉमेडी फिल्म हो या एक्शन ड्रामा, वो हर किरदार को बखूबी से निभाते हैं

Image Source: iamsrk

इसी वजह से वो बॉलीवुड के बादशाह भी कहलाते हैं

Image Source: imdb

इंडस्ट्री का लगभग हर एक्टर इनके साथ काम करना चाहता है

Image Source: iamsrk

अब तक जिस भी एक्टर ने इनके साथ काम किया है, वो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रुका है

Image Source: imdb

हाल ही में डेलनाज ईरानी ने एक इंटरव्यू में शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है

Image Source: officialdelnaazirani

एक्ट्रेस ने फिल्म कल हो न हो में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर की थी

Image Source: officialdelnaazirani

एक्ट्रेस बताती हैं कि वो सेट पर सुपरस्टार की मौजूदगी देख हैरान रह जाती थीं

Image Source: officialdelnaazirani

डेलनाज ने बताया कि शाहरुख को देखकर उनके हाथ-पैर थंडे पड़ जाते थे कुछ बोल नहीं पाती थीं

Image Source: officialdelnaazirani

एक्ट्रेस ने आगे कहा कुछ था उनके बारे में जो कुछ अलग और बहुत बड़ा था

Image Source: officialdelnaazirani

फिल्म में डेलनाज ने प्रीति जिंटा की दोस्त का छोटा सा रोल निभाया था

Image Source: imdb