दीपिका पादुकोण ने कहा, रणबीर-रणवीर को चुनना मां-पापा जैसा है

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: heart_throb_kapoor/ Instagram

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था

Image Source: ranveersinghworldwide

लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया

Image Source: IMDb

दोनों की पर्दे पर कैमिस्ट्री काफी पसंद की जाती थी

Image Source: IMDb

हालांकि लोग अभी भी पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री देखना पसंद करते हैं

Image Source: Zoomtv

दरअसल दोनों एक्टर्स का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है

Image Source: randeepteam

जहां इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा के प्रमोशन के दौरान दीपिका से यह सवाल पूछा गया था

Image Source: randeepteam

दीपिका से रणबीर और रणवीर सिंह के बीच बेहतर एक्टर चुनने के लिए कहा गया था

Image Source: IMDb

तभी दीपिका ने कहा कि यह ऐसा है जैसे कि आप अपनी मां को पसंद करते हैं या अपने पिता को

Image Source: Imdb

जब फैंस में से किसी ने मजाक में पूछा कि मां कौन होगी, तो रणबीर ने कहा मैं पिता बनना चाहता हूं

Image Source: ranveersinghworldwide