करण जौहर ने दवाओं से कम किया है वजन? डायरेक्टर ने खुद बताया इसका सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: karanjohar

करण जौहर काफी समय से अपने वेट लॉस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं

Image Source: karanjohar

अभी कुछ दिनों पहले ही एयरपोर्ट पर फैंस ने इनका ट्रांसफॉर्मेशन लुक नोटिस किया

Image Source: karanjohar

जिससे कुछ उन्हें देख कर हैरान रह गए तो कुछ को टेंशन हो गई

Image Source: karanjohar

वहीं कुछ लोगों का ये दावा है कि करण ने अपना वजन घटाने के लिए दवाओं का इस्तेमाल किया

Image Source: karanjohar

जिस पर करण ने अब खुद ही अपनी चुप्पी तोड़ी है

Image Source: karanjohar

करण ने बताया कि उन्होंने अपना ब्लड टेस्ट करवाया और पता चला कि उन्हें अपना ब्लड लेवल ठीक करना चाहिए

Image Source: karanjohar

उसे ही ठीक करने के लिए करण ने फैसला लिया कि वो वेट लॉस करेंगे

Image Source: karanjohar

करण ने अपने डाइट में कार्बोहाइड्रेट और चीनी की मात्रा कम कर दी और ज्यादा फाइबर वाली चीजें शामिल कीं

Image Source: karanjohar

आखिर में करण ने ओजेम्पिक जैसी दवाओं का इस्तमाल करने वाली अफवाहों को झूठा बताया है

और बताया कि उनका ये ट्रांस्फॉर्मेशन पूरी तरह से नेचुरल है और उन्होंने किसी भी सर्जरी का सहारा नहीं लिया

Image Source: karanjohar