सोनाक्षी सिन्हा के बारे में नेगेटिव बोलते ही बुरा फंसा ट्रोलर, ऐसा जवाब सोचा भी नहीं होगा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aslisona

सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जहीर इकबाल से शादी की थी

Image Source: aslisona

शादी के दौरान कपल को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था

Image Source: aslisona

इंटरफेथ मैरिज की वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया

Image Source: aslisona

हाल ही में सोनाक्षी ने ऐसे ही एक ट्रोल को मुह तोड़ जवाब देकर शांत कर दिया

Image Source: aslisona

एक यूजर ने सोनाक्षी की शादी पर कमेंट किया कि तुम्हारा तलाक होना बहुत करीब है

Image Source: aslisona

जिस पर सोनाक्षी ने रिप्लाई देते हुए ये साफ कर दिया कि वो अपनी शादी को लेकर कोई बकवास सुनने के मूड में नहीं हैं

Image Source: aslisona

सोनाक्षी ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया- पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे और फिर हम प्रॉमिस

Image Source: aslisona

दबंग गर्ल के इस कमेंट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है

Image Source: aslisona

लोग इनके बेबाक अंदाज और एटीट्यूड की जमकर तारीफ कर रहे हैं

Image Source: aslisona