Happy Easter: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी मालती की झलक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-priyankachopra

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी के साथ मेमोरेबल मोमेंट्स साझा करती रहती हैं

Image Source: insta-priyankachopra

प्रियंका ने एक बार फिर फैंस का दिल पिघला दिया है

Image Source: insta-priyankachopra

ईस्टर से पहले, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी मालती की खूबसूरत फोटो शेयर की है

Image Source: insta-priyankachopra

जिसमें दिखाया गया कि कैसे उनकी छोटी बेटी ईस्टर के लिए तैयार हो रही हैं

Image Source: insta-priyankachopra

प्रियंका अपनी बेटी की झलक से फैंस का खूब प्यार बटोरती हैं

Image Source: insta-priyankachopra

इस तस्वीर में व्हाइट कलर के कपड़ों में मालती बेहद प्यारी लग रही हैं

Image Source: insta-priyankachopra

बता दें जनवरी 2022 में प्रियंका और निक ने सेरोगेसी के जरिए बेटी मालती का स्वागत किया था

Image Source: insta-priyankachopra

इंडिया टुडे से बातचीत में प्रियंका ने अपनी पेरेंटिंग फिलॉसफी और अपनी बेटी को दी जाने वाली सलाह पर बात की है

Image Source: insta-priyankachopra

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि बच्चे हमसे पैदा नहीं होते, वे हमारे ज़रिए पैदा होते हैं ताकि वे लाइफ जी सकें

Image Source: insta-priyankachopra