इस एक्ट्रेस की दर्द भरी रही जिंदगी,जानवरों की तरह पीटता था पति

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mookheyyukta

हम बात कर रहे हैं युक्ता मुखी की जिन्होंने 1999 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था

Image Source: youtube grab

इन्होंने साल 2001 में तमिल फिल्म Poovellam Un Vasam से अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था

Image Source: youtube grab

इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2002 में बॉलीवुड फिल्म प्यासा में लीड रोल प्ले किया लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही

Image Source: youtube grab

साल 2001 से 2010 के बीच युक्ता ने 8-9 फिल्मों में काम किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी

Image Source: youtube grab

युक्ता ने न्यूयॉर्क के बिजनेसमैन प्रिंस तुली से साल 2008 में शादी कर ली थी

Image Source: youtube grab

प्रिंस से शादी करना युक्ता के लिए बहुत ही भयानक ख्वाब जैसा था

Image Source: youtube grab

शादी के बाद एक्ट्रेस को अपने पति और उसके घरवालों की तरफ से खूब प्रताड़ित किया जाने लगा

Image Source: youtube grab

साल 2013 में युक्ता ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए और पुलिस में शिकायत दर्ज की

Image Source: youtube grab

उन्होंने कहा कि प्रिंस जानवरों की तरह मारता है और जबरदस्ती अननैचुरल संबंध बनाता है

Image Source: youtube grab

युक्ता ने ब्लैकमेलिंग का आरोप भी प्रिंस पर लगाया था

Image Source: @mookheyyukta

साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया

Image Source: youtube grab