सलमान खान की लेटलतीफी पर भड़के अक्षय कुमार, नहीं की शूटिंग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-akshaykumar/officialjiocinema

बिग बॉस 18 के सेट से एक मामला सामने आया है जिसका कनेक्शन अक्षय कुमार से है

Image Source: insta-akshaykumar

दरअसल इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म स्काईफोर्स के प्रमोशन में लगे हुए हैं

Image Source: IMDb

आपको बता दें कि बिग बॉस का फिनाले हो चुका है

Image Source: insta-officialjiocinema

लेकिन इस फिनाले में सलमान खान के साथ स्पेशल गेस्ट के तौर अक्षय कुमार भी दिखने वाले थे

Image Source: IMDb

फिनाले के मौके पर दोनों को एक साथ स्टेज पर देखा जा सकता था

Image Source: insta-officialjiocinema/IMDb

अक्षय कुमार बिग बॉस के सेट पर दोपहर 2:30 बजे पर पहुंच गए थे

Image Source: insta-akshaykumar

घंटो इंतजार करने के बाद सलमान खान साढ़े 6 बजे सेट पर पहुंच पाए

Image Source: insta-officialjiocinema

सलमान से फोन पर बात करने के बाद अक्षय कुमार शूटिंग छोड़कर चले गए

Image Source: insta-akshaykumar/beingsalmankhan

अगले सीजन में दोंनों के एक साथ दिखने पर सहमति बनी है

Image Source: insta-akshaykumar