जब हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों में घोड़े का किरदार रहा अहम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

राशा थडानी की फिल्म आजाद में भी घोड़े की अहम भूमिका देखी जा रही है

Image Source: youtube

शोले फिल्म में बसंती के घोड़े का नाम धन्नो था और लोगों को उनकी जोड़ी काफी पसंद आती थी

Image Source: imdb

मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार कंगना रनौत ने निभाया था

Image Source: imdb

इसमें उनके घोड़े का नाम बादल था

Image Source: imdb

इको द ग्रेट लिटिल हॉर्स एक एनिमेटेड फिल्म थी

Image Source: imdb

इस फिल्म में घोड़े की अहम भूमिका दिखाई गई थी

Image Source: imdb

द ट्यूरिन हॉर्स को 2011 में रिलीज किया गया था

Image Source: imdb

इस फिल्म में एक घोड़े की जिंदगी के बारे में दिखाया गया था

Image Source: imdb

द मस्टैंग को 2019 में रिलीज किया गया था

Image Source: imdb

रोमन ने इस फिल्म में एक घोड़े को ट्रेंड किया था जिससे उसका जीवन सुधर गया था

Image Source: imdb