दोस्त ने खोलकर रख दी सैफ के हमलावर की कुंडली, पहले करता था ये काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @actorsaifalikhan

सैफ अली खान पर हमला करने वाले शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है

Image Source: @kareenakapoorkhan

सैफ अली खान के अटैकर्स को पड़कने के लिए पुलिस को खूब पापड़ बेलने पड़े थे

Image Source: @actorsaifalikhan

पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी को देखा था

Image Source: @actorsaifalikhan

ये तो कुछ नहीं सैफ के आरोपी को पकड़ने के लिए 30 एकड़ का इलाका भी स्कैन किया था

Image Source: @actorsaifalikhan

जिसके बाद पुलिस ने सैफ के अटैकर्स को एक लेबर कैंप से पकड़ लिया है

Image Source: @actorsaifalikhan

सैफ हमले पर शहजाद का दोस्त बोला मैंने कभी नहीं सोचा था कि शहजाद ऐसा निकलेगा

Image Source: @actorsaifalikhan

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शहजाद के दोस्त रोहमत खान ने एक बात का खुलासा किया है

Image Source: @actorsaifalikhan

उसने कहा मैं सैफ अली खान पर हुए हमले की खबरों को लगातार फॉलो कर रहा था

Image Source: @actorsaifalikhan

मैं हैरान हूं कि इतने हाई प्रोफाइल शख्स सैफ पर शहजाद हमला कर सकता है

Image Source: @actorsaifalikhan

मुंबई पुलिस के मुताबिक शरीफुल बांग्लादेश के झालोकठी जिले के राजबरिया गांव का रहने वाला है

Image Source: @actorsaifalikhan

शहजाद के दोस्त ने बताया कि वह थाणे ब्रांच के होटल ब्लैबर ऑल डे की हाउसकीपिंग सेक्शन में काम करता था

Image Source: @actorsaifalikhan

मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी का पूरा नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर है

Image Source: @actorsaifalikhan

पुलिस ने बताया कि सैफ का अटैकर विजय दास की पहचान के साथ रह रहा था

Image Source: @actorsaifalikhan