खूबसूरती के मामले में आलिया और अनन्या को भी मात देती है ये हसीना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: zanaibhosle

जनाई भोसले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं



बता दें ये आशा भोसले की पोती हैं और वो भी एक सिंगर हैं



जनाई भोसले इंड्रस्टी में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं



वो खूबसूरती के मामले में भी बॉलीवुड की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को मात दे रही हैं



लोग उन्हें उनकी सादगी की वजह से ज्यादा पसंद करते हैं



जनाई भोसले के सोशल मीडिया पर सलवार सूट से लेकर लहंगे तक में कई खूबसूरत तस्वीरें हैं



एक्ट्रेस अपने लुक्स को काफी सिंपल और एलीगेंट रखती हैं



उन्होंने पतली स्ट्रीप वाली एक ड्रेस पहन रखी है जिसमें उन्होंने हल्का मेकअप लगाया है



बता दें कि वो बहुत जल्द एक बॉलीवुड फिल्म में दिखने वाली हैं