जानें- अरिजीत सिंह की जिंदगी के 10 बड़े किस्से

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta- arijitsingh

दर्शकों को अपनी रूहानी आवाज से दीवाना बनाने वाले अरिजीत आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं

Image Source: insta- arijitsingh

अरिजीत ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो फेम गुरुकुल से की थी

Image Source: insta- arijitsingh

आज अरिजीत सिर्फ चंद मिनटों की परफॉर्मेंस के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं

Image Source: IMDb

अरिजीत ने रूपरेखा बनर्जी से शादी की थी लेकिन 1 साल में ही दोनों का तलाक हो गया

Image Source: IMDb

बाद में अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से दूसरी शादी की

Image Source: insta- arijitsingh

सिंगर ने मर्डर 2 के फिर मोहब्बत करने चला है तू गाने से अपने करियर की शुरुआत की

Image Source: IMDb

2013 में आशिकी 2 का गाना तुम ही हो ने अरिजीत को रातों रात स्टार बना दिया

Image Source: IMDb

2014 में गिल्ड अवॉर्ड शो में अरिजीत की सलमान खान से तीखी बहस हुई

Image Source: IMDb

कहा जाता है इसके बाद सलमान ने अरिजीत को अपनी फिल्मों में गाने से रोक दिया

Image Source: IMDb

2016 में सुल्तान के लिए अरिजीत ने जग घूमेया गाना रिकॉर्ड किया था

Image Source: IMDb

लेकिन सलमान ने इसे हटवाकर राहत फतेह अली खान से ये गाना गवाया

Image Source: IMDb

लंबे समय बाद 2023 में अरिजीत ने सलमान की टाइगर 3 के लिए गाना गाया

Image Source: IMDb

2016 में खबरें थीं कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से पांच करोड़ रुपए की धमकी भरा कॉल आया

Image Source: insta- arijitsingh

हालांकि अरिजीत ने कभी इस मामले में खुलकर बात नहीं की

Image Source: insta- arijitsingh