बी आर चोपड़ा की महाभारत में अभिमन्यु का रोल गोविंदा को ऑफर हुआ था

हालांकि शूटिंग में बिजी रहने के कारण उन्हें ये रोल रिजेक्ट करना पड़ा

1989 में आई चांदनी मूवी में ऋषि कपूर का रोल गोविंदा को मिला था

लेकिन फिल्म के व्हीलचेयर वाले सीन की वजह से गोविंदा ने मना कर दिया

सुभास घई की मूवी ताल में अनिल कपूर के रोल के लिए गोविंदा पहली पसंद थे

लेकिन उस टाइम गोविंदा दीवाना मस्ताना की शूटिंग में बिजी थे

2001 में गदर एक प्रेम कथा में तारा सिंह का रोल गोविंदा को ऑफर हुआ था

लेकिन पर्सनल रीजन की वजह से उन्होंने इंकार कर दिया

देवदास मूवी में चुन्नीलाल का रोल भी गोविंदा को मिलने वाला था

लेकिन फिर किसी वजह से उन्होंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था