अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने एक साथ कईं हिट फिल्में दी हैं

और अब दोनों 14 साल बाद फिर साथ काम करने जा रहे हैं

हिंदुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में उन्होंने मूवी के बारे में खुलकर बात की

उन्होंने बताया कि वे अबतक अपनी डोक्यू-सीरीज पर काम कर रहे थे

उनकी डोक्यू-सीरीज राम मंदिर के इतिहास पर आधारित है

हालांकि अक्षय के साथ उनकी ये मूवी एक फैंटसी हॉरर कॉमेडी होगी

उन्होंने बताया कि ये उनके लिए अबतक की सबसे जरूरी और बड़ी फिल्म है

उनकी ये फिल्म भारत में मौजूद सबसे पुराने अन्धविश्वास काला जादू पर बेस्ड हैं

उनसे पूछा गया कि क्या ये मूवी भूल भुलैया जैसी होगी

तो उन्होंने बताया कि वो साइकोलॉजिकल हॉरर थी ये फैंटसी हॉरर कॉमेडी है