शादी से पहले ही टूटा अनुपमा और राघव का रिश्ता! दुश्मन बनी राही

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सीरियल अनुपमा में राघव और अनुपमा के बीच का बढ़ता प्यार ही दोनों के लिए ही भारी पड़ने वाला है

Image Source: starplus

आने वाले एपिसोड में राही और आर्यन की शादी में राघव और अनुपमा की वसुंधरा से लड़ाई होगी

Image Source: sprehaa

अनुपमा की बेइज्जती से राघव का पारा हाई हो जाएगा, पर वो खुद पर काबू रखेगा

Image Source: imdb

वहीं राघव अनुपमा को बताएगा कि वो उसे कितना पसंद करता है

Image Source: imdh

अनुपमा राघव के प्रपोजल को ठुकरा देगी और कहेगी कि वो शादी नहीं करना चाहती

Image Source: imdb

दूसरी तरफ गौतम अनुपमा की सारी बातें सुन लेगा और वसुंधरा को जाकर बता देगा

Image Source: imdb

वसुंधरा परिवार के सामने कहेगी की राघव अनुपमा से शादी करने वाला है

Image Source: imdb

वहीं राही भी दावा करेगी की अनुपमा अच्छी मां नहीं है

Image Source: imdb

अनुपमा और राघव के बीच के रिश्ते इतने खराब हो जाएंगे कि दोनों को घर छोड़ना पड़ेगा

Image Source: imdb