जब राइटर का दर्द बना संजय दत्त का किरदार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

साजन फिल्म 1991 में आई थी, जिसमें संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार में थे

Image Source: imdb

इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे लड़के का रोल किया था जो शायर था और शारीरिक रूप से अपाहिज था

Image Source: sanjay_dutt_superstar

बहुत कम लोग जानते हैं कि ये किरदार राइटर रीमा राकेश नाथ की असली जिंदगी से प्रेरित था

Image Source: imdb

जब रीमा छोटी थीं, तो उन्होंने शारीरिक कमजोरी के कारण तिरस्कार और अकेलापन झेला था

Image Source: imdb

उन्होंने अपने अनुभव को संजय दत्त के किरदार में डालकर उसे बहुत ही भावुक और गहराई वाला बना दिया था

Image Source: imdb

फिल्म में संजय दत्त का नाम 'अमन' था जो छुपकर कविताएं लिखता था

Image Source: imdb

जैसे फिल्म में अमन को डर था कि उसकी कमजोरी के कारण उसे प्यार नहीं मिलेगा, वैसा ही डर रीमा को भी कभी था

Image Source: imdb

उन्होंने अपने अनुभवों को शब्दों में बदलकर एक खूबसूरत फिल्म बनाई

Image Source: imdb

क्योंकि इसकी कहानी सिर्फ फिल्मी नहीं थी, बल्कि उसमें सच्चे जज्बात छिपे थे

Image Source: imdb