सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स को सलमान खान कर चुके हैं सपोर्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-beingsalmankhan/sapruandrao

2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है

Image Source: IMDb

फैंस की तरफ से इस फिल्म को पहले से ज्यादा प्यार मिल रहा है

Image Source: IMDb

फिल्म के जबरजस्त सक्सेस से पूरी टीम गदगद है

Image Source: IMDb

बता दें सनम तेरी कसम के डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव हैं

Image Source: insta-sapruandrao

राधिका राव ने अब खुशी जाहिर करते हुए सलमान खान से जुड़ा किस्सा बताया

Image Source: insta-sapruandrao

ईटाइम्स से बात करते हुए राधिका ने खूबसूरत लम्हें को याद करते हुए सलमान को भी याद किया

Image Source: insta-sapruandrao

उन्होंने कहा सलमान खान ने बिना कुछ सोचे समझे फिल्म के लिए हां कर दी थी

Image Source: insta-beingsalmankhan

आगे कहा स्क्रिप्ट और गानों को लेकर हम सलमान के घर पहुंचे थे

Image Source: insta-sapruandrao

राधिका को अंदर बुलाने के बाद सलमान खान ने फिल्म करने की हामी भर दी थी

Image Source: insta-beingsalmankhan

बता दें सलमान खान ने राधिका की फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव में काम किया था

Image Source: IMDb