जब अमिताभ टूटा स्कूटर लेकर लगाते थे लड़कियों के कॉलेज के चक्कर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: amitabhbachchan

अमिताभ ने केबीसी में बताया वो दोस्तों की स्कूटर मांगते थे जिसे चलाने में काफी मुश्किलें आती थीं

Image Source: amitabhbachchan

अमिताभ ने कहा वो अपने दोस्त के टूटे स्कूटर को चलाकर लेडीज कॉलेज के चक्कर लगाते थे

Image Source: amitabhbachchan

उन्होंने लोगों को स्कूटर की हालत बताई तो लोग अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाए थे

Image Source: amitabhbachchan

अमिताभ ने कहा जिस उम्र में यंग बच्चे स्टार्ट अप लॉन्च करते हैं मैं भी स्टार्ट अप में बिजी था

Image Source: amitabhbachchan

उन्होंने कहा मुझे स्कूटर को किक मारने की स्टार्ट अप करनी पड़ती थी

Image Source: amitabhbachchan

अमिताभ ने कहा कम से कम 10 -12 किक मारने के बाद स्कूटर चलता था

Image Source: amitabhbachchan

अमिताभ ने बताया ये स्टार्ट अप वाली ट्रिक उन्होंने रोटी कपड़ा और मकान में भी अपनाई थी

Image Source: amitabhbachchan

उन्होंने बताया उस वक्त उनके पास स्कूटर नहीं था इसलिए दोस्तों से उधार लेना पड़ता था

Image Source: amitabhbachchan

अमिताभ ने बताया की वो स्कूल की बाउंड्री वॉल फांदकर भाग जाते थे और पास में गर्ल्स स्कूल में लड़कियों को देखने चले जाते थे

Image Source: amitabhbachchan