प्रियंका चोपड़ा ने इस वजह से लगाई थी रणवीर इलाहाबादिया  की क्लास

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: priyankachopra

2022 में प्रियंका रणवीर के पॉडकास्ट में स्पेशल गेस्ट बनकर गई थी

Image Source: priyankachopra

रणवीर ने प्रियंका से पूछा था क्या अब भी आप फैमिली फंक्शन में जाती हो फेम की वजह से

Image Source: ranveerallahbadia

इस पर प्रियंका ने कहा आपके कहने का मतलब है कि मैं अपने भाई की बारात में डांस भी न करूं

Image Source: priyankachopra

उन्होंने आगे कहा मेरा परिवार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मेरा फेम मुझे डिफाइन नहीं कर सकता है

Image Source: priyankachopra

उन्होंने कहा मैं फेम बाय प्रॉडक्ट हूं और इसे में कंट्रोल नहीं कर सकती हूं

Image Source: priyankachopra

प्रियंका ने कहा मैं जीने के लिए काम करती हूं

Image Source: priyankachopra

बता दें कि हाल ही में प्रियंका ने अपने भाई की शादी में सारी जिम्मेदारी उठाई थी

Image Source: priyankachopra

उन्होंने अपने भाई की बारात में भी जमकर डांस किया था

Image Source: priyankachopra

प्रियंका आने वाले दिनों में एस एस राजामौली की फिल्म में नजर आ सकती हैं

Image Source: priyankachopra