बॉलीवुड छोड़ इस एक्ट्रेस ने स्कूल में लिया एडमिशन, बदल गई पूरी जिंदगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mandanakarimi

मंदाना करीमी ने बॉलीवुड की एक मशहूर डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था

Image Source: @mandanakarimi

इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें धमकी दी गई थी कि बॉलीवुड में उनका करियर खराब कर दिया जाएगा

Image Source: @mandanakarimi

बॉलीवुड में काफी समय काम न मिलने के बाद मंदाना करीमी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है

Image Source: @mandanakarimi

वह इस समय इंटीरियर डिजाइनिंग का काम कर रही है, उन्होंने स्कूल में एडमिशन भी लिया है

Image Source: @mandanakarimi

वह ऑफिस से घर और घर से स्कूल जाती हैं, उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है

Image Source: @mandanakarimi

मंदाना ने बताया कि वह इंटीरियर डिजाइनर की पढ़ाई करने के बाद इस फील्ड में एक्टिव हैं और इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं

Image Source: @mandanakarimi

इन्होंने कई संस्थानों में काम भी किया, उन्होंने यह कहा कि कम उम्र में वह एक्ट्रेस बन गई थी

Image Source: @mandanakarimi

उनका स्कूल छूट गया था, अपना खर्चा उन्हें खुद उठाना पड़ा

Image Source: @mandanakarimi

मुझे हमेशा इस बात की कमी खलती रही कि मैं स्कूल नहीं जा सकती, लेकिन अब मैंने स्कूल में एडमिशन ले लिया है

Image Source: @mandanakarimi